बॉलीवुज एक्टर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चनन आज भले लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। भले आज उनके पास भतेरी गाड़ियां, बंगला और अच्छा खासा बैंक बैलेंस है। लेकिन एक वक्त ऐसा था कि जब उन्होंने बुरा दौर देखा था। उन्हें लगा था कि उनका करियर ही अब खत्म होने वाला है। 1990 के दशक में उन्होंने खुद को आर्थिक रूप से काफी परेशान देखा था। कई कानूनी लड़ाइयों से जूझ रहे थे। एक्टिंग करियर भी डूबते हुए पाया था। क्या हुआ था, आइए बताते हैं।
अमिताभ बच्चन का एक वीडिया वायरल हुआ, जिसमें वह वीर सांघवी के साथ इंटरव्यू में अपने उस दौर के बारे में बात कर रहे हैं। जब एक्टर से सवाल किया गया कि क्या ये सच है कि उनका घर जब्क किया जा सकता था तो उन्होंने बताया कि उनकी सारी प्रॉपर्टी सीज हो गई थीं। उन्हें 90 करोड़ रुपये चुकाने थे और करीब 55 लीगल केस उनके खिलाफ दर्ज थे।
अमिताभ बच्चन की ABCL कंपनी ठप हो गई
महानायक ने बताया था कि हर दिन दरवाजे पर लेनदार खड़े रहते थे, जो कि उनके लिए बहुत ही शर्मनाक और अपमानजनक था। जैसे ही उनकी कंपनी ABCL ठप हो गई, वैसे ही उनका एक्टिंग करियर भी गर्त में जाने लगा था। उन्होंने कहा कि जब एक तरफ आपके साथ कुछ गलत हो रहा होता है तो आस-पास भी हर चीज वैसे ही होने लगती है। लोग आप पर भरोसा खो देते हैं। वह आपका चेहरा तक नहीं देखना चाहे हैं।
अमिताभ की फिल्में नहीं देखना चाहते थे लोग
अमिताभ ने कहा था कि लोगों को लगता है कि आप एक एक्टर नहीं हैं या आप जो फिल्में बना रहे हैं वो देखने लायक नहीं हैं। लोगों को लगता है कि आप जिस तरह से कपड़े पहनते हैं, जिस तरह से आप दिखते हैं, वो भी सही नहीं है। सब कुछ गलत होता जाता है। क्योंकि अगर कुछ लाइफ में गलत हुआ तो हर कोई यही बोलने लगता है कि आपका सब खत्म हो गया।
अमिताभ के करियर को मिली जान
हालांकि अमिताभ बच्चन ने इससे खुद को उबारने की कोशिश की थी। टीवी ही था, जिसने उन्हें पुनर्जन्म दिया था। उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ मिला, जिसको होस्ट करके आज वह 16 साल बिता चुके हैं। शो इतना सफल हुआ कि उनका ठप पड़ा करियर भी दौड़ने लगा था। उनके करियर में एक नई जान आ गई थी। वह इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए थे।
Leave a Reply